लखनऊ। उत्तराखंड से एक बड़ी खबर आ रही है। कोरोना संक्रमण के कारण उत्तराखंड में स्थगित चार धाम यात्रा से हाईकोर्ट ने कुछ प्रतिबंधों के साथ रोक हटा दी है।
प्रतिबंधों के साथ केदारनाथ धाम में प्रतिदिन 800 भक्त या यात्रियों, बद्रीनाथ धाम में 1200, गंगोत्रि में 600 और यमुनोत्री धाम में कुल 400 भक्तों जाने की अनुमति मिली है। हर भक्त या यात्री को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट और डबल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लेकर जाना अनिवार्य होगा।
=>
=>
loading...