लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बयानबाज़ियों का दौर शुरू हो गया है। तमाम दल एक दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं। इन सबके बीच बीजेपी के दो नेताओं के बीच फोन पर ही गाली-गलौज शुरू हो गई। सीसामऊ विधानसभा में भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में सीट के दो दावेदारों ने एक दूसरे को देख लेने की दी धमकी।
बता दें कि विधानसभा 2017 के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार सुरेश अवस्थी को बनाया गया था। हालांकि वह सपा के इरफ़ान सोलंकी से चुनाव हार गए थे। 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी रहे प्रमोद विश्वकर्मा भी दावा कर रहे हैं। इन्हीं दोनों के बीच सीसामऊ विधानसभा के होने वाले प्रबुद्ध सम्मेलन को लेकर फोन पर जमकर अपशब्दों का प्रयोग किया गया।
दरअसल सुरेश अवस्थी का आरोप है कि उनके होर्डिंग्स को प्रमोद विश्वकर्मा द्वारा फाड़ा जा रहा है। इस बाबत उन्होंने प्रमोद विश्वकर्मा को फोन लगाया और गाली देते हुए देख लेने की धमकी दी। वहीं प्रमोद विश्वकर्मा ने अपनी सफाई में कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने किसी का कोई होर्डिंग नहीं उतारा है।