EntertainmentNationalTop Newsमुख्य समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्रा मोदी के 71वे जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड ने दी बधाई, जानिए किस एक्टर ने क्या लिखा

लखनऊः प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन हैं। इस खास मौके पर पूरे देश से उनको बधाई मिल रही है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं, वह भी सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी को बधाइयां दे रहे हैं। कंगना रणौत,अनुपम खेर,अक्षय कुमार,अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी है। चलिए जानते हैं किसने कैसे दी प्रधानमंत्री को बधाई।

अक्षय कुमार

आप ने मुझे हमेशा बहुत अपनेपन से हौसला और आशीर्वाद दिया है। मैं आप जैसा तो नहीं लिख सकता लेकिन आज आपके जन्मदिन पर आपको दिल से अनेकों बधाई दे रहा हूँ  नरेंद्रा मोदी जी। आप स्वस्थ रहें, खुश रहें, मेरी भगवान से आपके लिए यही कामना है।

अनुपम खेर

एक्टर अनुपम खेर अक्सर प्रधानमंत्री का समर्थन करते नजर आते है। उन्होंने ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि- “जन्मदिन मुबारक हो माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी! आपका जीवन लंबा, स्वस्थ और मंगलमय हो। ताकि आप देश को हर क्षेत्र में गौरवान्वित कर सकें। आप जैसे नेता को पाना हमारी खुशनसीबी है। राष्ट्र के लिए आपकी निस्वार्थ सेवा के लिए धन्यवाद। जय हो और जय हिंद!

हेमा मालिनी

अभिनेत्रा और सांसद हेमा मालिनी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए पोस्ट किया कि ‘ आज हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन है, जिन्होंने कठिन महामारी के समय में देश का नेतृत्व किया है। ईश्वर उन्हें राष्ट्र के कल्याण के लिए और निस्वार्थ काम जारी रखने की शक्ति और ऊर्जा प्रदान करें। आइए हम सब उनके लिए प्रार्थना करें।’

विवेक ओबेरॉय

अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने पीएम मोदी की फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा – ‘भारत की संस्कृति और इंडिया की टेक्नोलॉजी के संगम से हिंदुस्तान को विश्व गुरु बनाने वाले युगपुरुष माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर आपको लंबी आयु दे और हमेशा स्वस्थ रखे। जय हिंद

कंगना रनौत

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी में पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा कि ‘दुनिया के सबसे महान नेता नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाई’

किरण खेर

अभिनेत्री किरण खेर ने पीएम मोदी संग फोटो शेयर करते हुए लिखा ‘हमारे शानदार और अद्भुत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को इस दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आप शक्ति से शक्ति की ओर बढ़ें और ईश्वर आप पर अपना आशीर्वाद बरसाए। हमे आप पर गर्व है।’

परेश रावल

एक्टर परेश रावल ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा ‘ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन प्रदान करें। सर आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं।’

करण जौहर 

करण जौहर लिखते हैं ‘हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की बधाई। एक देश के रूप में हमें सबसे मजबूत हाथ प्रदान करने के लिए धन्यवाद, जो हमें हर दिन के साथ नई ऊंचाइयों पर ले जाता है’

रितेश देशमुख

अभिनेता रितेश देशमुख ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा ‘हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत बधाई। ईश्वर आपको दीर्घायु, प्रसन्नता एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें सर। #HappyBirthdayModiji’

 

=>
=>
loading...