Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कानपुर और आगरा मेट्रो की प्रथम प्रोटोटाइप ट्रेन का अनावरण किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कानपुर और आगरा को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कानपुर और आगरा मेट्रो की प्रथम प्रोटोटाइप ट्रेन का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने उम्मीद जताई कि यह मेट्रो ट्रेन आगरा तथा कानपुर के विकास का मील का पत्थर साबित होंगी।

सीएम योगी ने कहा, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की ‘आत्मनिर्भर भारत’ परिकल्पना को साकार करने के क्रम में आज कानपुर व आगरा मेट्रो की प्रथम प्रोटोटाइप ट्रेन का अनावरण हुआ।

उन्होंने कहा कि मेट्रो आज की आवश्यकता और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का एक बेहतरीन माध्यम है। प्रदेशवासियों को बताते हुए मुझे प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है कि उत्तर प्रदेश के चार शहरों लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा व ग्रेटर नोएडा में मेट्रो का संचालन हो रहा है। अब हम लोग कानपुर एवं आगरा में मेट्रो-सेवा उपलब्ध कराने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH