लखनऊ। यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले तमाम राजनीतिक दल चुनावी मोड में आ गए हैं। सत्ता की चाभी किसके हाथ होगी ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन इसके पहले ही मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए तमाम राजनीतिक दल जोड़-जुगत में लग गए हैं। कोई मंदिर की परिक्रमा कर रहा है तो लखीमपुर खीरी मामले को मुद्दा बनाकर वोटर्स को अपने पक्ष में करने में लगा है।
इन सबके बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी विजय यात्रा से पहले अपने पिता मुलायम सिंह यादव के पैर छूकर उनसे आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद लिया। बता दें कि यूपी के 2021 विधानसभा चुनाव में सपा और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है, लेकिन कांग्रेस जिस तरह जमीन पर एक्टिव हुई है उसने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है।