दिल्लीः टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्क्वॉड में कुछ बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को अक्षर पटेल की जगह स्क्वॉड में शामिल किया गया है। वहीं, अक्षर को शार्दुल की जगह स्टैंड बाय खिलाड़ियों की लिस्ट में भेज दिया गया है।
मुख्य चयन समिति ने बुधवार को इसकी घोषणा की। चयनकर्ताओं ने पिछले महीने नौ सितंबर को टी-20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड का एलान किया था। उसमें 15 खिलाड़ी चुने गए थे। हालांकि, इसके बाद हुए आईपीएल में कुछ खिलाड़ियों की फॉर्म चिंता का विषय रही। इसको देखते हुए यह बदलाव किए गए हैं।
हार्दिक के कवर के तौर पर शार्दुल
माना जा रहा है कि शार्दुल को हार्दिक के कवर के तौर पर लाया गया है। हार्दिक पिछले काफी समय से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। उन्हें अभी टीम में बतौर बल्लेबाजी ही शामिल किया गया है। हालांकि, रोहित शर्मा कह चुके हैं कि हार्दिक जल्द ही गेंदबाजी करना शुरू करेंगे, लेकिन अब तक वह फिट नहीं हो पाए हैं। ऐसे में शार्दुल को उनकी जगह शामिल किया जा सकता है। शार्दुल गेंदबाजी के साथ-साथ आक्रामक बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।
टी-20 विश्व कप स्क्वॉड: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।
स्टैंड बाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल
टीम इंडिया की मदद के लिए ये खिलाड़ी यूएई में रुकेंगे: अवेश खान, उमरान मलिक, हर्षल पटेल, लुकमान मेरीवाला, वेंकटेश अय्यर, कर्ण शर्मा, शाहबाज अहमद और कृष्णप्पा गौतम।