गाजियाबादः दिल्ली से सटे गाजियाबाद शहर में एक बड़ी दुर्घटना का मामला सामने आया है। जहां पर बुधवार रात को भाटिया मोड़ फ्लाइओवर पर रेलिंग तोड़ती हुई सवारियों से भरी एक बस नीचे जा गिरी। इस घटना के बाद चारो तरफ अफरातफरी का माहौल छा गया। जानकारी के मुताबिक नीचे सड़क पर जा रहे एक बाइक सवार की इस हादसे में बस से दबकर मौत हो गई है, जबकि 3 लोगों के घायल होने की ख़बर है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह बस शिव टूर एंड ट्रैवल की है। बताया जा रहा है कि बस नोएडा से ऑफिस स्टाफ को लेकर लौट रही थी। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं। बस के नीचे सड़क पर गिरने से जोरदार आवाज हुई, जो काफी दूर तक सुनी गई। हादसे से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें यात्रियों को पलटी बस के टूटे शीशे से बाहर निकलते देखा जा सकता है।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि बस गलत दिशा से आ रही थी। फ्लाईओवर पर एक बाइक को टक्कर मारने के बाद बस रेलिंग से भिड़ गई और नीचे सड़क पर गिर गई। गाजियाबाद के डीएम और एसएसपी हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंच गए हैं।