SportsTop Newsमुख्य समाचार

दुबाई पर छाया टी20 विश्व कप का जादू, बुर्ज खलीफा पर नजर आई टीम इंडिया की न्यू जर्सी

दिल्लीः टी20 विश्व कप 2021 के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी पहले ही लॉन्च कर दी गई है। गहरे नीले रंग की यह जर्सी टीम इंडिया के फैंस से प्रेरित है। लॉन्च होने के दिन ही दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर टीम इंडिया की  न्यू जर्सी की तस्वीरे देखने को मिली।

रात के अंधेरे में 830 मीटर ऊंची इमारत पर नई जर्सी में भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीर रोशनी में जगमगा उठी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नई जर्सी के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीर नजर आ रही है।

टीम इंडिया इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 और 20 अक्टूबर को होने वाले प्रैक्टिस मैच में इस जर्सी में खेलती नजर आएगी। एमपीएल स्पोर्ट्स ने एक बयान जारी कर बताया कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है, जब फैंस की भावनाओं को जर्सी पर दिखाया गया है। इसे एक खास ‘ध्वनि तरंग’ के पैटर्न से दिखाया गया है. पोशाक में गाढ़े नीले रंग के दो शेड दिए गए हैं।

=>
=>
loading...