मुंबईः बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट और पंजाब की कैटरीना कैफ कही जाने वाली शहनाज गिल धीरे-धीरे सामान्य जीवन में वापस आ रही है। अपने सबसे करीबी दोस्त को खो देने के बाद से वो गायब सी हो गई थी। लेकिन कुछ समय के ब्रेक के बाद अब वो वापस लौट चुकी हैं। वहीं शहनाज को फैंस का भी जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह दुल्हन के अवतार में नजर आ रही हैं।
शहनाज गिल के दुल्हन बनने पर फैंस ने उठाए सवाल
इस वीडियो में शहनाज बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फैंस ने उनकी जमकर तारीफ भी की लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे यूजर्स भी मौजूद हैं जिन्हें ट्रोल करने की आदत है। ऐसे में कई यूजर्स ने शहनाज को ट्रोल करना शुरु कर दिया। सना का दुल्हन वाला अवतार देखकर कई यूजर्स भड़क गए और शहनाज पर निशाना साधने लगे।
दरअसल यूजर्स का कहना है कि सिद्धार्थ की मौत को अभी कुछ ही समय हुआ है और शहनाज ऐसे कैसे खुश हो सकती हैं। कई यूजर्स ने यह सवाल उठाए हैं कि शहनाज तो सिद्धार्थ पर दिल खोलकर प्यार लुटाती थीं फिर उनकी मौत के कुछ समय बाद ऐसे दुल्हन बनकर कैसे नजर आ सकती हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया था। महज 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ अचानक से इस दुनिया से चले गए तो सभी हैरान रह गए। इस खबर का शहनाज पर काफी बुरा असर पड़ा था। उनके बहुत से वीडियो और तस्वीरें भी वायरल हुई थीं जिसमें वह बिल्कुल बदहवास सी दिख रही थीं।
शहनाज के परिवार के लोगों और करीबी दोस्तों ने बताया कि शहनाज सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के बाद ना कुछ खा रही थीं और ना ही ढंग से सो रही थीं। हालांकि धीरे धीरे वह अब अपने काम पर लौट आई हैं और अपनी प्रोफेशनल कमिटमेंट को पूरा कर रही हैं लेकिन यूजर्स बेवजह उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
शहनाज का यह वायरल वीडियो भी काफी पुराना है। फिलहाल शहनाज अपनी कॉमेडी फिल्म ‘हौंसला रख’ के प्रमोशन में नजर आईं। इस फिल्म में उनके हीरो दिलजीत दोसांझ हैं। साथ ही कुछ समय पहले सिद्धार्थ और शहनाज का हैबिट वीडियो भी रिलीज हुआ था जिसमें आखिरी बार सिद्धार्थ को देखकर फैंस काफी भावुक हो गए थे।