लखनऊ। लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 146वीं जयंती है। सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर सीएम योगी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, भारत माता के महान सपूत, स्वतंत्र भारत की अखंडता के शिल्पी सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 146वीं पावन जयंती को पूरा देश ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मना रहा है। यह तिथि और भी महत्वपूर्ण हो जाती है जब पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है। आजादी के समय तमाम षड्यंत्रों को बेनकाब करने का कार्य सरदार पटेल जी ने किया था।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को साकार करने हेतु मैं आप सभी से सरदार पटेल जी के संकल्पों को आत्मसात करने का आह्वान करता हूं। इस अवसर पर मैं आप सभी को पुनः हृदय से बधाई देता हूं और दीपावली पर्व की मंगल कामना करता हूं। ‘