लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि अयोध्या जी में दीपोत्सव का यह पांचवां आयोजन है और अब यह एक उत्सव बन चुका है, जिसका इंतजार दुनिया का प्रत्येक श्रद्धालु करता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले अपराधी सत्ता का सरपरस्त बनकर जगह-जगह सार्वजनिक संपत्तियों पर कब्जा करते थे, गरीबों की संपत्ति पर कब्जा करते थे, व्यापारियों की संपत्ति पर कब्जा करते थे। पहले व्यापारी पलायन करते थे, अब अपराधी पलायन कर गए हैं।
उन्होंने कहा कि हर वह ढांचा गुलामी का ढांचा है, जो भारत की परंपरा व भारतीय संस्कृति को चिढ़ाने वाला हो, अपमानित करने वाला हो। इस दौरान उन्होंने लखीमपुर खीरी की घटना पर भी बात की। उन्होंने कहा कि जनपद लखीमपुर खीरी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी। कानून अपना काम कर रहा है। हम कानून के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को नहीं देंगे। उन्होंने आगे कहा कि भारत में रहकर, भारत की धरती का अन्न खाकर अगर पाकिस्तान का गुणगान करोगे तो फिर उसी लायक बना देंगे, जिस लायक भारतीय सेना उन लोगों को बनाती है।
इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम का विरोध करने वालों को जनता ने जीरो बना दिया है। राम के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है। हमने कभी राम के नाम पर राजनीति नहीं की है।