Sports

टी20 विश्व कप: न्यूज़ीलैंड से हार के बाद टीम इंडिया की सेमीफाइनल में जाने की रह हुई और कठिन

दुबई। टी 20 वर्ल्ड कप में भारत का शर्मनाक प्रदर्शन जारी है। पहले पाकिस्तान के 10 विकेट से मिली करारी हार की गम फैंस भुला भी नहीं पाए थे कि अब न्यूज़ीलैंड ने टीम इंडिया को आठ विकेट से रौंदकर गहरा जख्म दे दिया है। इस हार के बाद अब टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की बची खुची उम्मीदें भी समाप्त होती दिखाई दे रही हैं।

पांचवें स्थान पर पहुंची टीम फिलहाल पाकिस्तान (तीन मैचों में 6 अंक), अफगानिस्तान (3 मैचों से 4 अंक), न्यूजीलैंड (2 मैचों से 2 अंक) और नामीबिया (2 मैचों से 2 अंक) से भी पीछे है। ये नतीजे साबित करते हैं कि विराट कोहली की नेतृत्व वाली टीम इंडिया को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना है।

कोहली के नेतृत्व वाली टीम को अब अपने तीन बचे हुए मुकाबलों से जो अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया से होने वाले हैं, इसी से सम्भावना है। पहले तो टीम इंडिया को इन सभी टीमों को हराने की आवश्यकता होगी। साथ ही अन्य टीमों की जीत हार भी टीम इंडिया निर्व्हर करेगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH