Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी से नियुक्ति पत्र पाकर खिले आवास विभाग के नवचयनित सहायक अभियंताओं के चेहरे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में आवास विभाग के नवचयनित सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र बांटे। इस विभाग में सिविल, इलेक्ट्रिकल, और मैकेनिकल विभाग के सहायक अभियंताओं का चयन किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने अभियंताओं को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल होने के लिए बधाई दी। सीएम योगी ने कहा, “पारदर्शी तरीके से नवचयनित 46 अभियंताओं में से आज यहां पर 33 को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। शेष की प्रक्रिया जारी है। इन पदों पर विज्ञापन से लेकर नियुक्ति की प्रक्रिया तक किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी स्तर पर सिफारिश की आवश्यकता महसूस नहीं हुई होगी।”

उन्होंने आगे कहा, “अपने परिश्रम से यह स्थान प्राप्त करने वाले 33 नवचयनित अभियंताओं को दीपावली की पूर्व संध्या पर आवास विकास से जुड़े इस महत्वपूर्ण विभाग से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। इसके लिए मैं आप सभी को व आपके अभिभावकों को हृदय से बधाई देता हूं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH