City NewsUttar Pradesh

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये आई अल्ताफ की मौत की वजह, पुलिस पर उठ रहे सवाल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में युवक अल्ताफ ने कथित तौर पर पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद यूपी पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए थे। अल्ताफ पर एक किशोरी को अगवा करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया था।

बीते मंगलवार की शाम हुई युवक की मौत के बाद रात को अफसरों के आदेश पर अल्ताफ के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। तीन चिकित्सकों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट उपलब्ध कराई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से अल्ताफ की मौत होने की बात कही गई है।

कासंगज के पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक मौत की वजह हैगिंग यानी लटकना बताया गया है। युवक ने अपनी जैकेट में लगी डोरी से थाने के बाथरूम में गला घोटकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।”

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक़ अल्ताफ़ ने अपने जैकेट की डोरी से अपने गले को कसा और बाथरूम की टोंटी से डोरी बांधकर ज़ोर लगाया जिससे उसका गला दब गया और वो बाथरूम में ही गिर गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH