लखनऊ। आज काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रणेता और संस्थापक महामना पं. मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि है। इस मौके पर सीएम योगी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, माँ भारती के अमर सपूत, महान स्वतंत्रता सेनानी, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक, प्रख्यात शिक्षाविद, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय पं. मदन मोहन मालवीय जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। ‘राष्ट्र निर्माण’ में ‘महामना’ का योगदान ‘राष्ट्र सेवा’ हेतु सदैव प्रेरित करता रहेगा।
बता दें कि पंडित मदन मोहन मालवीय ने अपने जीवन में कई ऐसे संस्थानों का निर्माण कराया है जिनसे अब तक अनगिनत लोग शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं। साल 2014 में जब देश में नरेंद्र मोदी की सरकार आई तो उन्होंने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया। पंडित मदन मोहन मालवीय को गांधी जी ने महामना की उपाधि दी थी।