नई दिल्ली। देश में राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए स्कूलों को एक हफ्ते तक बंद करने का फैसला किया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण को लेकर अपताकालिन बैठक बुलाई थी, इस बैठक के बाद दिल्ली सरकार ने कई घोषणाएं की। दिल्ली के स्कूलों के साथ-साथ सरकारी दफ्तर के कामों को वर्क फॉर्म होम कर दिया है।
केजरीवाल ने कहा, सोमवार से स्कूलों में बच्चों की शारीरिक रूप से उपस्थिति एक सप्ताह के लिए बंद रहेगी। इस दौरान छात्रों के लिए वर्चुअल कक्षाएं जारी रहेंगी। यह उपाय विशेष रूप से बच्चों को जहरीली हवा में सांस लेने से बचाएगा। राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता की बिगड़ती स्थिति जो गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है।
उन्होंने कहा कि अदालत की सुनवाई के दौरान एक सुझाव आया था कि दिल्ली सरकार प्रदूषण की स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण तालाबंदी कर दे। उन्होंने कहा, हम सुझाव पर काम कर रहे हैं और इस तरह के कदम के सभी पहलुओं को ध्यान में रख रहे हैं। हम इस समय तालाबंदी नहीं कर रहे हैं, क्योंकि पहले प्रभाव का आकलन करना सर्वोपरि है।