दिल्लीः आईपीएल 2022 की रिटेंशन लिस्ट सामने आ चुकी है। जिसमें कई टीमों ने कई चौकाने वाले फैसले भी लिए हैं। वहीं, कई खिलाड़ियों की सैलरी में काफी इजाफा भी किया गया है। सबसे ज्यादा कोलकाता ने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर की सैलरी में 4000 फीसदी का इजाफा किया है।
वेंकटेश बने कोलकाता के सुपरस्टार
कोलकाता की टीम इस बार वेंकटेश को आठ करोड़ रुपये देकर रिटेन कर रही है। एक सीजन पहले यानी पिछले सीजन में केकेआर ने वेंकटेश को सिर्फ 20 लाख रुपये में खरीदा था। इसके बाद आईपीएल 2021 के पहले फेज में सभी मैचों में उन्हें बैठाया गया। दूसरे फेज में जब वह मैदान पर उतरे, तो उनके बल्ले ने रनों का कहर बरपाया।
वेंकटेश ने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन किया
वेंकटेश ने 10 मैचों में 128.47 के स्ट्राइक रेट और 41.11 की औसत से 370 रन बनाए। इसमें चार फिफ्टी शामिल है। इसके अलावा वेंकटेश गेंदबाजी भी कर सकते हैं। उनके इसी परफॉर्मेंस ने टीम इंडिया के टी-20 स्क्वॉड में उनकी जगह पक्की की। यही वजह रही कि लीग में सिर्फ 10 मैच खेलने के बाद भी उनकी फीस में 40 गुना वृद्धि हुई है।
उमरान और समद की सैलरी में इजाफा
वेंकटेश ही अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जिनकी फीस में इतनी बढ़ोतरी हुई है। सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर अब्दुल समद और तेज गेंदबाज उमरान मलिक की सैलरी में भी इजाफा हुआ है। दोनों को 4-4 करोड़ रुपये देकर सनराइजर्स फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है। पिछले सीजन तक समद को 20 लाख और उमरान को 10 लाख रुपये मिल रहे थे।
ऋतुराज और अर्शदीप की सैलरी भी बढ़ी
इसके अलावा चेन्नई के ऋतुराज गायकवाड़ और पंजाब के अर्शदीप सिंह की सैलरी में भी गजब की बढ़ोतरी देखने को मिली है। ऋतुराज को पिछले साल 40 लाख रुपये में रिटेन किया गया था। वहीं, इस साल उन्हें 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। यानी उनकी सैलरी में 14 गुना वृद्धि हुई है। वहीं, अर्शदीप को पंजाब ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। उनकी सैलरी में 20 गुना वृद्धि हुई है।
इन खिलाड़ियों की सैलरी भी बढ़ी
मयंक अग्रवाल (पंजाब किंग्स): पहले सैलरी 1 करोड़ रुपये थी, पंजाब ने इन्हें 12 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया।
केन विलियम्सन (सनराइजर्स हैदराबाद): विलियम्सन की सैलरी 3 करोड़ रुपये थी, हैदराबाद ने 14 करोड़ देकर रिटेन किया।
रवींद्र जडेजा (चेन्नई सुपरकिंग्स): जडेजा की सैलरी 3 करोड़ रुपये थी, चेन्नई ने 16 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया।
पृथ्वी शॉ (दिल्ली कैपिटल्स): शॉ की सैलरी 1.2 करोड़ रुपये थी, दिल्ली ने 7.5 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया।
मोहम्मद सिराज (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर): सिराज की सैलरी 2.6 करोड़ रुपये थी, बैंगलोर ने उन्हें 7 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया।
संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स): सैमसन की सैलरी 8.5 करोड़ रुपये थी, राजस्थान ने उन्हें 14 करोड़ देकर रिटेन किया।
इन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की सैलरी में भी इजाफा हुआ
आंद्रे रसेल (कोलकाता नाइट राइडर्स): सैलरी 8.5 करोड़ रुपये से 12 करोड़ रुपये हुई।
जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस): सैलरी 5 करोड़ रुपये से 12 करोड़ रुपये हुई।
जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स): सैलरी 4.4 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये हुई।
वरुण चक्रवर्ती (कोलकाता नाइट राइडर्स): सैलरी 4 करोड़ रुपये से 8 करोड़ रुपये हुई।
सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस): सैलरी 3.2 करोड़ रुपये से 8 करोड़ रुपये हुई।
रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस): सैलरी 15 करोड़ रुपये से 16 करोड़ रुपये हुई।