Entertainment

एक बार फिर गदर’ मचाएंगे सनी देओल, दोबारा पाकिस्तान को सिखाएंगे सबक

मुंबई। साल 2001 में रिलीज़ हुई गदर एक प्रेम कथा के सीक्वेल की शूटिंग शुरू हो गई है। दर्शको को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल 20 साल बाद फिर से एक साथ काम कर रहे हैं। बता दें कि साल 2001 में आई गदर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म ने उस समय सिनेमाघरों में तहलका मचा दिता था।

सनी और अमीषा दोनों फिल्म में अपनी भूमिकाओं को दोबारा दोहराएंगे, जिसने अपने शूटिंग शेड्यूल को हरी झंडी दिखा दी है। फिल्म के मुहूर्त की तस्वीरें वायरल हो गई हैं। अमीषा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से एक तस्वीर साझा की, उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया, गदर 2 मुहूर्त शॉट।

तस्वीर में सनी को पगड़ी और लाल कुर्ता पहने देखा जा सकता है, जबकि अमीषा ने नारंगी रंग का पटियाला सूट पहना हुआ है। मुहूर्त शॉट की तस्वीरों से पता चलता है कि स्टाइल पहली फिल्म के समान है। यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्ट 2 में कहानी कैसे आगे बढ़ती है। सनी देओल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, उन्होंने लिखा, हमने गदर 2 की शूटिंग शुरू कर दी है। तारा सिंह जल्द मुलाकात होगी।

इससे पहले सनी ने फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए इसे कैप्शन दिया था, दो दशकों के बाद आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! दशहरा के शुभ दिन पर, पेश है गदर 2 का मोशन पोस्टर। कथा जारी है

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH