नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपने ही तीन महीने के बेटे की हत्या कर दी। घटना दिल्ली के समता विहार स्थित मंगल बाजार रोड की है।
आरोपी रवि नशे का आदी है। वह नशे में अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। घटना वाले दिन दिन पति-पत्नी, बच्चे के साथ कमरे के अंदर मौजूद थे। अचानक, पड़ोसियों ने जोर से रोने की आवाज सुनी। इसी दौरान मृतक बच्चे की मां अपने घर से बाहर निकली और शोर मचाया कि उसके बच्चे की मौत हो गई है।]
सूत्रों ने कहा कि आरोपी ने अपने बेटे के सिर को दीवार पर पटक दिया, जिससे उसकी खोपड़ी टूट गई। जिससे उसकी मौत हो गई। जांच के दौरान, यह पता चला कि परिवार – आरोपी, पत्नी और उनका 3 महीने का बेटा हाल ही में इस इलाके में रहने आया था और पिछले एक महीने से वहां रह रहा था। आरोपी घर पर रहता था, जबकि उसकी पत्नी आजादपुर मंडी में काम करती थी।