नई दिल्ली। हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका को आज अंतिम विदाई दी जा रही है। सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियों कृतिका और तारिनी ने अपने माता-पिता को श्रद्धांजलि दी।
हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे ने कीर्तिका और तारिणी के माता पिता को छीन लिया। कीर्तिका और तारिणी बिपिन रावत और मधुलिका की बेटियां हैं। कीर्तिका की शादी हो चुकी है और वो मुंबई में रहती हैं। तारिणी दिल्ली में रहती हैं और दिल्ली हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं। कीर्तिका तारिणी की बड़ी बहन हैं।
इससे पहले जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर शुक्रवार को बेस हॉस्पिटल से उनके आवास लाया गया। यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।