नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की आज 86वीं जयंती है। उनका जन्म 11 दिसंबर 1935 में हुआ था। प्रणब मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति थे, जिनका कार्यकाल 25 जुलाई, 2012 से लेकर 25 जुलाई, 2017 तक रहा।
वे भारतीय राजनीति में एक अनुभवी चेहरा थे, जिन्होंने कई दशकों के लंबे और शानदार राजनीतिक करियर के दौरान अलग-अलग समय पर विदेश, रक्षा, कमर्शियल और वित्त जैसे मंत्रालयों को संभाला। प्रणब मुखर्जी भारतीय राजनीति के दिग्गज चेहरे के रूप जाना जाता है।
पांच दशकों के लंबे राजनीतिक करियर में उन्होंने सरकार और उनकी पार्टी के लिए विभिन्न भूमिकाएं निभाईं। उन्हें ‘मैन फॉर ऑल सीजन्स’ के रूप में जाना जाता था। वह पांच बार राज्य सभा के सदस्य रहे और लोकसभा में दो बार चुने गए।
आज की उनकी जयंती पर देश के दिग्गज नेता उन्हें याद कर रहे हैं। उनकी जयंती पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी है। सीएम योगी ने ट्वीट किया, “भारत के पूर्व राष्ट्रपति, सरल व सहज राजनेता, शुचिता एवं कर्मठता के प्रतीक, ‘भारत रत्न’ प्रणब मुखर्जी जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।”