NationalTop NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

पीएम मोदी ने ललिता घाट पहुंचकर गंगा में लगाई डुबकी, कुछ देर में करेंगे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन

नई दिल्ली। पीएम मोदी आज कुछ ही देर में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उदघाटन करेंगे। इससे पहले मोदी काल भैरव में पूजा-अर्चना के बाद क्रूज पर सवार होकर ललिता घाट पहुंचे। उनके साथ क्रूज पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

ललिता घाट पर पहुंचने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने गंगा नदी में की पवित्र डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी ने भगवा रंग के कपड़े धारण किए हुए थे।

इससे पहले वाराणसी पहुंचकर पीएम मोदी ने कहा कि वे यहां पहुंच कर अभिभूत हैं। मोदी ने सोमवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वाराणसी पहुंचने बाद काशी विश्वनाथ परिसर में काल भैरव मंदिर में लगभग 11 बजे पूजा अर्चना की। मोदी ने ट्वीट कर कहा, “काशी पहुंचकर अभिभूत हूं। कुछ देर बाद ही हम सभी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे। इस से पहले मैंने काशी के कोतवाल काल भैरव जी के दर्शन किए।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH