मुंबईः एक तरफ जहां कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रॉन की वजह से देश भर में कोरोना के मामले फिर से सक्रिय हो गए है। वहीं दूसरी ओर अभिनेत्री करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा ने कोविड19 का परिक्षण करवाया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आरोप है कि अभिनेत्रियों की कोविड मानदंडो को लेकर लापरवाही के चलते ऐसा हुआ है क्योकि पिछले कुछ समय से उन्हें कई पार्टियों में शामिल होते हुए देखा गया था।
खबरों के मुताबिक, फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के 20 साल पूरे होने के मौके पर करण जौहर ने एक पार्टी रखी थी। करीना कपूर खान अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ इस पार्टी में शामिल हुई थी। फिलहाल, बीएमसी की तरफ से करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के संपर्क में आए सभी लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने का आदेश दिया गया है।
करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा एक दूसरे की अच्छी दोस्त हैं और हाल ही में हुई करण जौहर की पार्टी में भी दोनों शामिल हुई थी। ऐसे में करीना और अमृता से कई लोगों के संक्रमित होने की आशंका है। न्यूज एजेंसी एएनआइ की तरफ से दोनों अभिनेत्रियों के कोविड पॉजिटिव होने की सूचना दी गई है। हालांकि दोनों अभिनेत्रियों की तरफ से अभी इसे लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं दिया गया है।
हाल ही में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी देश में बढ़ने लगे हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात के साथ अब आंध्रप्रदेश और चंडीगढ़ में भी ओमिक्रॉन के केस सामने आए हैं। देश में अब तक 38 लोग कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का शिकार हो चुके हैं। ऐसे में एक बार फिर देश में कोरोना को लेकर चिंता बढ़ने लगी है।