लखनऊ। 1971 की जंग में भारत ने पाकिस्तान को महज 13 दिनों में घुटनो पर ला दिया था। पाकिस्तान की इस हार के बाद ही बांग्लादेश का निर्माण हुआ। आज पूरा देश पाकिस्तान पर भारत की जीत की 50वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा है।
इस मौके पर सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, भारतीय सेना के अनुशासन, अदम्य साहस एवं अद्भुत पराक्रम की ऐतिहासिक उपलब्धि है- ‘विजय दिवस’। वर्ष 1971 के युद्ध में अपने अप्रतिम शौर्य से मानवता को गौरवभूषित करते हुए माँ भारती के मस्तक पर विजय का तिलक लगाने वाले सभी वीरों को कोटिशः नमन।
वहीं पीएम मोदी ने आज सुबह ट्वीट कर कहा था कि, “मैं 50वें विजय दिवस के मौके पर मुक्तियोद्धाओं, वीरांगनाओं और भारतीय सशस्त्र बलों के वीरता और उनके बलिदान को याद करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि, हमने साथ मिलकर इन दमनकारी ताकतों से लड़ाई लड़ी और उन्हें हराया. उन्होंने कहा कि, इस विजय दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी ढाका पहुंचेंगे.”