EntertainmentTop News

करण जौहर की पार्टी पर बीएमसी की निगाहे, बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने की जांच की मांग

मुंबईः बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां इन दिनों कोरोना की चपेट में आ चुकी है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने घर पर दी थी। इसके बाद से ही यह वायरस फैला। हालांकि इसके बाद करण जौहर ने बयान जारी कर कहा कि उनका घर कोविड का हॉटस्पॉट नहीं था। हालांकि बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने बीएमसी को पत्र लिखकर इस मामले में जांच की मांग की है।

आशीष शेलार ने खत लिखकर बीएमसी से जांच करने की मांग की है। उन्होंने पूछा है कि करण जौहर के घर जो पार्टी हुई थी उसमें कितने लोग शामिल थे, इस बात का जवाब दिया जाए. इतना ही नहीं उन्होंने पत्र में ये भी लिखा है कि करण जौहर की बिल्डिंग में जो CCTV लगा हुआ है उसे जब्त कर जांच की जाए। साथ ही उन्होंने ये भी पूछा है कि आखिर BMC किस आधार पर कह रही है कि पार्टी में केवल 8 लोग ही मौजूद थे।

करण जौहर ने इस मामले में बयान जारी करते हुए लिखा था-  मैंने, मेरे परिवार और घर पर मौजूद सभी लोगों ने आरटीपीसीआर टेस्ट कराया। भगवान की कृपा से हम सभी कोरोना निगेटिव निकले। मैंने तसल्ली के लिए दो बार अपना कोरोना टेस्ट कराया लेकिन दोनों बार निगेटिव निकला। मैं बीएमसी की सराहना करता हूं। मैं मीडिया को साफ करना चाहता हूं कि 8 लोगों की इंटीमेट गैदरिंग को पार्टी नहीं कहते हैं। मेरे घर में कोविड के सभी प्रोटोकोल को फॉलो किए जाते हैं।

वहीं दूसरी तरफ करीना, अमृता, सीमा, महीप के बाद शनाया कपूर भी कोरोना वायरस संक्रमित गई है। शनाया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए खुद इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, मैं कोरोनावायरस से संक्रमित हो गई हूं। मुझे हल्के लक्षण है, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रही हूं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

 

=>
=>
loading...