CrimeRegionalTop Newsमुख्य समाचार

दिल्लीः ओवरलोडिंग की चेकिंग कर रहे एसपी की कार पर ड्राइवर ने चढ़ाया डंपर

दिल्लीः गुरुवार रात 12 बजे एसपी वरुण सिंगला सरकारी गाड़ी में स्टाफ के साथ नूंह-अलवर रोड गंडूरी गांव के नजदीक चेकिंग कर रहे थे। ताज होटल पर कुछ ओवरलोड डंपर खड़े दिखाई दिए। एसपी ने चेक करने के लिए अपने स्टाफ को आदेश दिए।

एक डंपर के अंदर बैठे ड्राइवर से एसपी के गनमैन ने पूछताछ शुरू की तो डंपर चालक ने गाड़ी को स्टार्ट कर एसपी की स्कार्पियो में सीधी टक्कर मार दी। एसपी वरुण सिंगला और उनके स्टाफ ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। टक्कर मारने के बाद डंपर चालक एक सिपाही सुरेंद्र को चोटिल कर भाग गया।

एस्कॉर्ट के जवानों ने भाग रहे डंपर को रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन चालक डंपर सहित फरार हो गया। नजदीकी नगीना थाना प्रभारी को सूचना देकर एसपी व एस्कॉर्ट की गाड़ी ने डंपर को पकड़ने के लिए पीछा किया, लेकिन पुलिस को पीछे आता देख गंडूरी गांव के पास डंपर को सड़क के किनारे खड़ा करके अंधेरे का फायदा उठाकर चालक भागने में कामयाब हो गया। थाना नगीना में डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। एसपी ने मौके पर रात को 12 ओवरलोड डंपरों को सीज भी किया।

एसपी बोले, ओवरलोडिंग बर्दाश्त नहीं

पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिले में ओवरलोडिंग को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ओवरलोड को लेकर जिला पुलिस द्वारा जल्द बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।

 

=>
=>
loading...