SportsTop Newsमुख्य समाचार

Vugar Gashimov Memorial Chess: प्रतियोगता में विश्वनाथन आनंद ने अजरबेजान के खिलाड़ी को दी करारी मात

दिल्लीः विश्वनाथन आनंद ने सातवें वुगार गाशिमोव मेमोरियल शतरंज में रैपिड वर्ग में पहली दो बाजियां ड्रॉ छूटने के बाद आर्मेगडॉन में अजरबेजान के शखरियार मामेदयारोव को हराया।आनंद इससे पहले सर्गेई कारजाकिन से 0.5-1.5 से हार गए थे। आनंद ने पहली दोनों बाजियां ड्रॉ खेली और फिर आर्मेगडॉन में 31 चाल में जीत दर्ज की।

यह टूर्नामेंट रैपिड और ब्लिटज वर्गों में खेला जा रहा है। रैपिड वर्ग के मुकाबले 21 दिसंबर को खत्म होंगे। इसके बाद ब्लिटज शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में फेबियानो कारूआना, सर्जेइ कर्जाकिन और शखरियार मामेदियारोव जैसे दिग्गज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

 

=>
=>
loading...