Top Newsऑटोमोबाइल्समुख्य समाचार

ईवी स्टार्टअप ने देश के कई शहरों में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को डिलीवर करने का किया एलान, जानिए क्या आपका शहर है इस लिस्ट में

दिल्लीः ओला इलेक्ट्रिक बेंगलुरु और चेन्नई से बाहर भी अपने डिलीवरी नेटवर्क को बढ़ाने के लिए तैयार है। ईवी स्टार्टअप ने एलान किया है कि S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर अब अगले हफ्ते से मुंबई, पुणे, अहमदाबाद और विशाखापत्तनम जैसे अन्य शहरों में ग्राहकों के लिए डिलीवरी के लिए उपलब्ध होंगे।

ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ और सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल ने गुरुवार देर रात यह एलान किया। उन्होंने कहा, “सबसे लोकप्रिय सवाल का जवाब दे रहा हूं – हां, डिलीवरी जारी है। अपने ओला स्कूटरों के साथ ग्राहकों को खुश देखना अद्भुत है। पिछले हफ्ते बैंगलोर, चेन्नई। वाइजाग, पुणे, अहमदाबाद, मुंबई और कई और शहर इस सप्ताह और अगले हफ्ते।”

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलीवरी इस महीने की शुरुआत में 16 दिसंबर को शुरू की थी, जो 15 अगस्त को लॉन्च होने के लगभग चार महीने की देरी के बाद थी। ईवी निर्माता ने बेंगलुरू और चेन्नई में पहले 100 ग्राहकों को स्कूटर की डिलीवरी करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया।

देश भर में मिले जबरदस्त बुकिंग और खरीदारी के इच्छुक ग्राहकों की प्रतिक्रिया को पूरा करने के लिए, प्राथमिकता डिलीवरी एक ऑटोमैटिक साइंटिफिक नजरिए पर आधारित होती है। जो उनकी खरीदारी की तारीख, वेरिएंट, जगह, रंग और अन्य कारकों के अनुसार डिलीवरी हैंडओवर तय करती है। कंपनी ने अपने तमिलनाडु स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से Ola S1 स्कूटर को रोल आउट किया है।

लगभग चार महीने पहले 15 अगस्त को लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक ने सितंबर में स्कूटरों के लिए दो दिनों के लिए बुकिंग की थी। जिसके बाद कंपनी ने एक चौंका देने वाला 1,100 करोड़ रुपये का कारोबार करने का दावा किया था।

कितनी है कीमत
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 Pro ट्रिम्स में उपलब्ध है। जहां ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के एस1 वेरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये है, वहीं एस1 प्रो वेरिएंट की कीमत 1.30 लाख रुपये है। यह कीमत एक्स शोरूम और राज्य सब्सिडी से पहले की है। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए देश के विभिन्न राज्यों में दी जाने वाली सब्सिडी के आधार पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भी अलग-अलग होगी।

ड्राइविंग रेंज और स्पीड
Ola S1 वेरिएंट एक बार फुल चार्जिंग के बाद 121 किलोमीटर की दूर तय कर सकता है। जबकि S1 Pro वेरिएंट एक बार फुल चार्जिंग के बाद 181 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। S1 वेरिएंट 3.6 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ता है। जबकि S1 Pro वेरिएंट 3 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकता है। वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है।

फीचर्स
S1 और S1 pro दोनों मॉडल ढेर सारे फीचर्स के साथ आते हैं। स्कूटर बिना चाबी के चलाई जा सकती है और इसे मोबाइल फोन एप का इस्तेमाल करके स्टार्ट किया जा सकता है। इसमें मल्टी ड्राइवर प्रोफाइल बनाए जा सकते हैं। भविष्य के कंपनी एप अपडेट के जरिए पैरेंटल कंट्रोल और जियोफेंसिंग जैसे कई फीचर्स को और बढ़ा सकती है। इस स्कूटर में प्रॉक्सिमिटी सेंसर्स मिलते हैं, यानी स्कूटर आपके पहुंचते ही अनलॉक हो जाएगा। ओला स्कूटर के बूट को खोलने और बंद करने के ऑप्शन के साथ जीपीएस और कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलती है।

18 मिनट में 50 फीसदी चार्जिंग
ओला इलेक्ट्रिक के हाइपरचार्जर ई-स्कूटर की बैटरी को सिर्फ 18 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देते हैं। इससे स्कूटर की बैटरी इतना चार्ज हो जाएगी कि यह 75 किमी की हाफ साइकिल रेंज की दूरी तय कर सके। कंपनी की वेबसाइट में किस शहर में चार्जर लगाया जाएगा उसकी पूरी लिस्ट दी गई है और टियर I और टियर II के ज्यादातर शहर इसके चार्जिंग नेटवर्क के तहत कवर किए जाएंगे। हाइपरचार्जर स्टेशनों को एक बहुस्तरीय लेआउट मिलेगा ताकि एक साथ कई ग्राहकों के स्कूटर को चार्ज किया जा सके।

 

=>
=>
loading...