SportsTop Newsमुख्य समाचार

पीकेएलः नवीन कुमार के जबरदस्त प्रदर्शन ने दबंग दिल्ली को दिलाई शानदार जीत, यूपी योद्धा को 37-33 से किया पराजित

लखनऊः नवीन कुमार के प्रदर्शन से दबंग दिल्ली ने शनिवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैच में यूपी योद्धा को 37-33 से शिकस्त दी जबकि यू मुंबा ने तेलुगु टाइटंस को 48-38 से पराजित किया। यूपी योद्धा के लिए प्रदीप नरवाल और सुरेंदर गिल ने नौ-नौ अंक जुटाए लेकिन नवीन ने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया जिन्होंने 18 अंक जुटाए।

इस नतीजे से दबंग दिल्ली अंक तालिका में फिर से शीर्ष स्थान पर पहुंचने में सफल रही। यूपी योद्धा की टीम पहले हाफ में 18-13 से आगे बनी हुई थी। अन्य मैच में यू मुंबा ने ऑलराउंड प्रदर्शन से तेलुगु टाइटंस को 48-38 से पराजित किया। राइट कॉर्नर रिंकू ने यू मुंबा के लिए हाई 5 (सात अंक) अंक जुटाए जबकि रेडर अभिषेक सिंह ने सुपर 10 से प्रभावित किया।

=>
=>
loading...