Sports

चीनी कंपनी VIVO की छुट्टी, अब कहिए TATA IPL

नही दिल्ली। दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग का स्पांसर बदल गया है। टाटा समूह ने वीवो से आईपीएल की स्पांसरशिप छीन ली है। अब वीवो आईपीएल की जगह इसे टाटा आईपीएल का कहा जाएगा।

साल 2022 से TATA ग्रुप के हाथ में टाइटल स्पॉन्सर की कमान होगी। यानी अब ये टूर्नामेंट अब ‘TATA IPL’ के नाम से जाना जाएगा। आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने जानकारी दी है कि ‘साल 2022 से टाटा ही आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर होगा, जो चीनी कंपनी वीवो की जगह लेगा।

मंगलवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग हुई है, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए हैं। टाटा को आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर बनाया गया है, इसके अलावा अहमदाबाद टीम को खरीदने वाले सीवीसी ग्रुप को लेटर ऑफ इंटेंट सौंपा गया है। VIVO ने साल 2018 में आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप के राइट्स खरीदे थे। इसके लिए कंपनी को बीसीसीआई को हर साल 440 करोड़ रुपये देने थे। वीवो का ये कॉन्ट्रैक्ट साल 2022 तक था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH