लखनऊ। यूपी में जैसे जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है नेताओं के जुबानी हमले एक-दूसरे पर और तेज हो गए हैं। अब सीएम योगी ने पाकिस्तान वाले बयान पर अखिलेश को निशाने पर लिया है। सीएम योगी ने कहा कि जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है। उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए। वे स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य यही है कि इनके नस-नस में ‘तमंचावाद’ दौड़ रहा है।
बता दें कि एक चैनल को दिए इंटरव्यू में अखिलेश ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह वोटों के खातिर ही पाकिस्तान को निशाना बनाती है, जबकि भारत का असली दुश्मन चीन है।
अखिलेश ने कहा कि डॉक्टर राम मनोहर लोहिया और नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की इस पर स्पष्ट राय रही है। चीन हमारा असली दुश्मन है, जबकि पाकिस्तान राजनीतिक दुश्मन है। लेकिन बीजेपी लोकसभा में वोट पॉलिटिक्स के लिए सिर्फ पाकिस्तान को निशाना बनाती है।