लखनऊ। यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता आरपीएन सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। आज दोपहर आरपीएन सिंह बीजेपी में शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक़ आर पी एन सिंह को स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ कुशीनगर के पडरौना से उतरने की तैयारी की जा रही है।
आरपीएन सिंह की बीजेपी का दामन थामने की चर्चा काफी पहले से चल रही थी और इस बात पर भी विचार पहले से ही कर लिया गया था कि अगर वे बीजेपी में आते है तो उन्हें स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ कुशीनगर के पडरौना से लड़ाया जाएगा। .दोनों नेताओं की पूर्वांचल पर मजबूत पकड़ बनी हुई है। यूपी चुनाव में कांग्रेस ने पहले ही स्टार कैंपेनिंग लिस्ट जारी कर रखी थी।
10 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए कुल 30 नेताओं की स्टार कैंपेनिंग लिस्ट जारी की गई थी जिसमेँ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, ग़ुलाम नबी आज़ाद, कन्हैया कुमार, राज बब्बर, सचिन पायलट जैसे बड़े नेता शामिल हैं।