Top NewsUttar Pradesh

नामांकन के दौरान सिद्धार्थनाथ सिंह पर हमला करने जा रहा शख्स दबोचा गया, ब्लेड और सल्फास बरामद

प्रयागराज। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने जा रहे यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर हमले की कोशिश करने जा रहे एक शख्स को वहां मौजूद लोगों ने दबोच लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस को उसके पास से ब्लेड और कीटनाशक सल्फाश बरामद हुआ है।

यह वाकया करीब 12 बजे मुंडेरा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित भाजपा उम्मीदवार के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर हुआ। वहां मंत्री मौजूद थे तभी हमलावर शख्स उनकी तरफ बढ़ा। शक होने पर मंत्री ने खुद समर्थकों के साथ उस व्यक्ति को पकड़ लिया। पकडे गए शख्स का नाम हिमांशु दुबे बताया जा रहा है। वहीँ, इस मामले पर एसएसपी अजय कुमार का कहना है युवक के पास से सल्फास की गोलियां बरामद हुईं हैं। उसको आत्महत्या के प्रयास में पकड़ा गया है।

सिद्धार्थनाथ सिंह इलाहाबाद पश्चिम सीट से विधायक हैं। उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा की पूजा पाल को 45 हजार से अधिक वोटों से हराया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH