EntertainmentTop News

बॉलीवुड के ये सितारे जूझ रहे हैं इन गंभीर बीमारियों से, जानिए पूरी खबर

लखनऊः बॉलीवुड के सभी सितारे हम सबको देखने में काफी फिट और स्वस्थ लगते हैं। मगर अगर फिल्मों से हटकर असल जिंदगी में इस बात की सत्यता जानी जाए। तो असल जिंदगी में इसका उल्टा है। हाल ही में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी के बारे में आपने जरूर सुना होगा। मुंबई के एक अस्पताल में सुनील ग्रोवर की सफल हार्ट सर्जरी के बारे में सुनने को मिला। वेब सीरीज की शूटिंग करते वक्त सुनील की तबीयत अचानक बहुत ज्यादा खराब हो गई। जिसके बाद अस्पताल में उनकी सर्जरी करनी पड़ी। जिसके बाद अब उनकी हालत में काफी सुधार है।
आपको इस खबर के माध्यम से इस बात की जानकारी भी देते चले कि कई ऐसे बॉलीवुड सितारे है, जिन्हें छोटी उम्र में बड़ी बीमारियों से जूझना पड़ा है। आइए देखते हैं सूची किन-किन कलाकारों के नाम शामिल हैं। पढ़िए…

 शाहरुख खान

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को भी मानसिक बीमारी का सामना करना पड़ा है. कुछ लोगों को लंबी बीमारी के चलते डिप्रेशन का सामना करना पड़ता है और किंग खान भी उन्हीं में से एक थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख ने कहा, ‘2010 में कंधे की सर्जरी के कारण मैं पहले ही दर्द झेल रहा था, मगर इस दर्द ने डिप्रेशन भी विकसित कर दिया था. लेकिन अब मैं इससे बाहर हूं और खुश महसूस करता हूं.’ साथ ही शाहरुख खान सबसे बड़े चेन स्मोकर के नाम से भी बदनाम हैं। उन्हें स्मोकिंग करने की इतनी बुरी लत है कि एक दिन में वो 100 सिगरेट पी जाते है। हालाकिं वो इससे छुटकारा पाने की पूरी कोशिश भी कर रहे हैं।

सलमान खान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ट्रायजेमिनल न्यूरालजिया नामक लाइलाज बीमारी से जूझ रहे हैं। बता दें कि जिस किसी व्यक्ति को यह बीमारी होती है, उसे नसों में असहनीय दर्द उठता है। एक साक्षात्कार के दौरान अभिनेता ने अपनी बीमारी का जिक्र करते हुए बताया था कि इस बीमारी को सुसाइड डिसीज भी कहा जाता है और इससे जूझते हुई कई बार मुझे भी सुसाइड के ख्याल आ चुके हैं।

सोनम कपूर

फैशल आइकॉन सोनम कपूर अपने आपको फीट रखने के लिए काफी योगा और एक्सरसाइज करती हैं। लेकिन महज 17 साल की उम्र में ही अभिनेत्री को टाइप-1 डायबटीज हो गई थी।

अनुष्का शर्मा

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को बल्जिंग डिस्क नाम की बीमारी है। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को हड्डियों में दर्द बना रहता है।

ऋतिक रोशन

बॉलीवुड अभिनेता और डांसर ऋतिक रोशन काफी फीट नजर आते हैं। हालांकि उन्हें 20 साल की उम्र में स्कोलियोसिस नामक बीमारी हो गई थे। इस बीमारी की वजह से डॉक्टर्स ने उन्हें डांस करने और दौड़ने से मना किया था। पहले एक साल तो अभिनेता ने डॉक्टर्स की बात सुनी, लेकिन उसके बाद उन्होंने इसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया और दौड़ना शुरू किया। धीरे-धीरे उन्होंने दौड़ने की स्पीड बढ़ाई और खुद इस बीमारी को खत्म कर दिया।
=>
=>
loading...