नई दिल्ली। पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्य के हमले में पाकिस्तानी सेना के जवानों की मौत हो गई है। इसमें पाकिस्तानी सेना का एक बड़ा अफसर भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, इस हमले में पाकिस्तानी सेना के करीब 100 जवानों की मौत हुई है। वहीं इस हमले को लेकर पाकिस्तान ने भारत और अफगानिस्तान पर आरोप लगाया है।
बता दें कि पाकिस्तान के इस हिस्से में गृह युद्ध जैसे हालात बने हुए है। बलोच लिबरेशन आर्मी ने नोश्की और पंजुगुर में ऐसा हमला बोला कि मानो पाकिस्तानी सेना की उन टुकड़ियों की कमर सी टूट गई है।
एक ओर अपने सैनिकों के मारे जाने से पाकिस्तानी सेना के आला अधिकारी सकते में हैं। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने दोनों इलाकों में हुए हमले की बात कबूल करते हुए जवाबी कार्रवाई में बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी के मारे गए लोगों को दहशतगर्द बताते हुए अपने सैनिकों की पीठ थपथपाई है।