CrimeRegionalTop Newsमुख्य समाचार

दिल्लीः शादी का झांसा देकर महिला एएसआई के साथ सहायक कमांडेंट ने किया दुष्कर्म

दिल्लीः सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) में तैनात महिला एएसआई ने एक सहायक कमांडेंट पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसे शादी करने का आश्वासन दिया और बातचीत के बहाने दिल्ली के होटलों में उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में पीड़िता को पता चला कि आरोपी ने एक अन्य युवती से शादी कर ली और उससे शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर द्वारका नार्थ थाना पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीमा सुरक्षा बल दिल्ली में तैनात एक महिला एएसआई ने 2 फरवरी को द्वारका नार्थ थाने में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की शिकायत की। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि उसने वर्ष 2020 में अपने बल में एक मैसेज दिया, जिसमें कहा कि वह सिर्फ बल में तैनात कर्मी से शादी करना चाहती है। अगर कोई शादी के लिए इच्छुक है तो वह उससे संपर्क कर सकता है।

इस मैसेज के बाद श्रीनगर में बल में तैनात एक सहायक कमांडेंट ने उससे संपर्क किया और शादी करने में दिलचस्पी दिखाई। वह लगातार उससे फोन पर बात करने लगा। पीड़िता का आरोप है कि 28 दिसंबर 2020 में वह उससे मिलने के लिए दिल्ली आया और तीन दिन तक सेक्टर 13 द्वारका स्थित एक होटल में ठहरा। इस दौरान उसने शादी करने का भरोसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद उसने दिल्ली के विभिन्न होटलों में उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि दिसंबर 2021 को पता चला कि आरोपी का पहले से ही एक युवती से संबंध था और उसने उस युवती से शादी कर ली। जब उसने आरोपी को शादी करने की बात कही तो वह शादी करने से इनकार करने लगा। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे शादी का झांसी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया और उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

=>
=>
loading...