मुंबईः रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के मालिक मुकेश अंबानी ने बेशकीमती और अल्ट्रा-प्रीमियम कार Rolls Royce Cullinan (रॉल्स रॉयस कलिनन) कार खरीदी है। इसकी कार की कीमत 13.14 करोड़ रुपये है। अधिकारियों ने बताया कि आरआईएल ने Rolls Royce Cullinan के पेट्रोल वैरिएंट को 31 जनवरी को दक्षिण मुंबई में तारदेव क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) में रजिस्टर कराया है।
क्यों है इतनी महंगी
साल 2018 में लॉन्च की गई इस लग्जरी SUV की कीमत 6.75 करोड़ रुपये है। हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पर्सनल कस्टमाइजेशन कराने की वजह से इसकी कीमत बढ़ गई होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी ने टस्कन सन कलर की कार खरीदी है जिसमें V12 इंजन मिलता है। इसमें 564 bhp का पावर जेनरेट होता है।
वीआईपी नंबर ली गई
आरटीओ अधिकारियों ने कहा कि इस कार के लिए 12 लाख रुपये की कीमत पर एक स्पेशल नंबर प्लेट भी हासिल की गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि कार प्लेट पर नंबर ‘0001’ के साथ खत्म होती है। और चूंकि इस नंबर के लिए मौजूदा सीरीज पहले ही ली जा चुकी है, इसलिए एक नई सीरीज पेश की गई थी।
इसलिए मिली महंगी नंबर प्लेट
उन्होंने कहा कि परिवहन आयुक्त की लिखित अनुमति से आरटीओ कार्यालय रजिस्ट्रेशन नंबर 0001 को आवंटित करने के लिए एक नई सीरीज शुरू कर सकते हैं। जिसके लिए आवेदक को रेगुलर नंबर के लिए तय की गई शुल्क से तीन गुना ज्यादा भुगतान करना पड़ता है।
सबसे महंगी कारों में से एक
इसके अलावा, इस लग्जरी एसयूवी के लिए रजिस्ट्रेशन 30 जनवरी, 2037 तक वैध है, जिसके लिए आरआईएल द्वारा 20 लाख रुपये के एकमुश्त टैक्स का भुगतान किया गया है। इसके अलावा सड़क सुरक्षा टैक्स के लिए 40,000 रुपये की एक और राशि का भुगतान किया गया है। एक आरटीओ अधिकारी ने बताया कि इस कार खरीदारी को देश में सबसे महंगी कारों में से एक माना जा रहा है।
बेहद पावरफुल कार
Rolls-Royce Cullinan का नाम अब तक खोजे गए सबसे बड़े हीरे के नाम पर रखा गया है। प्रीमियम वाहन बनाने वाली कंपनी ने दावा किया है कि यह ऑल-टैरेन हाई बॉडी वाली कार अब तक की सबसे व्यावहारिक रॉल्स-रॉयस है। सुपर-लग्जरी एसयूवी में 6.75 लीटर ट्विन-टर्बो V12 रॉल्स-रॉयस इंजन मिलता है जो 564 bhp और ऑल-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील स्टीयर सिस्टम के साथ 850 Nm का विशाल टॉर्क जेनरेट करता है।
अंबानी कई महंगी कारों के मालिक
रॉल्स रॉयस का यह वाहन मॉडल कुछ अन्य उद्योगपतियों और बॉलीवुड हस्तियों के पास भी है। उधर रिलायंस कंपनी के बेड़े में कई महंगी गाड़ियां पहले से ही शामिल हैं। यहां तक कि कंपनी ने अंबानी परिवार के घर के बाहर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को भी बीएमडब्ल्यू कार दी है।