मुंबई। सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में अंतिम ससंकार कर दिया गया है। लता मंगेशकर के अंतिम सांस्कार के वक्त वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान, सचिन तेंदुलकर, सुप्रिया सुले, शरद पवार, नितिन गडकरी, उद्धव ठाकरे, पीयूष गोयल, अमिताभ बच्च्चन, जावेद अख्तर, श्रद्धा कपूर समेत कई दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं। इससे पहले तिरंगे में लिपटकर लता मंगेशकर अपने अंतिम सफर पर रवाना हुई। हजारों लोगों की भीड़ लता के अंतिम संस्कार में उमड़ी पड़ी।
बता दें कि अपनी सुरीली आवाज से देश-दुनिया पर दशकों तक राज करने वाली सुर-साम्राज्ञी लता मंगेशकर का आज निधन हो गया। ‘भारत रत्न’ से सम्मानित गायिका ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह 92 वर्ष की थीं। ‘भारत की नाइटिंगेल’ के नाम से दुनियाभर में मशहूर लता मंगेशकर ने करीब पांच दशक तक हिंदी सिनेमा में फीमेल प्लेबैक सिंगिंग में एकछत्र राज किया। मंगेशकर ने 1942 में महज 13 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में अब तक 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है। इसके अलावा उन्हें पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।