NationalTop NewsUttar Pradesh

यूपी में पहले चरण का मतदान जारी, सुबह 11 बजे 20.03 फीसदी वोटिंग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज 58 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। पहले चरण में राज्य के 11 जिलों मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्घनगर, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, शामली, अलीगढ़, मथुरा और आगरा की 58 विधानसभा सीटों पर वोटिंग सुबह सात बजे से हो रही है जो शाम छह बजे तक चलेगी।

उत्तर प्रदेश की सभी 58 सीटों पर 11:00 बजे तक 20.03 फीसदी मतदान हुआ है। 11:00 बजे तक बुलंदशहर में 21.62%, हापुड में 22.8%, अलीगढ़ में 17.91%, बागपत में 22.77% और मथुरा में 20.01% वोटिंग हुई है।

करहल सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे एसपी बघेल ने आगरा में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, “भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया है। लोगों से भी कहना चाहता हूँ कि ज़्यादा-से-ज़्यादा वोट करें और फिर से भाजपा की सरकार बनाएं।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH