EntertainmentTop Newsमुख्य समाचार

Doctor Strange in the multiverse of madness: मार्वल की आगामी फिल्म में दिखाई देंगे फॉक्स के कैरेक्टर्स, डेडपूल निर्माता ‘रॉब लिफेल्ड’ ने की पुष्टि

लखनऊः मार्वल की आगामी फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ रिलीज के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म मई 2022 में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। इस फिल्म को मार्वल यूनिवर्स की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है। क्योंकि इस फिल्म में फॉक्स कैरेक्टर्स की भी एंट्री होने वाली है।
जानकारी के मुताबिक, बेनेडिक्ट कंबरबैच अभिनीत ब्लॉकबस्टर फिल्म में गैर-एमसीयू फिल्मों में दिखाई देने वाले लोकप्रिय कॉमिक बुक पात्रों के शामिल होने की अफवाहें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं। वहीं अब डेडपूल निर्माता और प्रसिद्ध कॉमिक बुक कलाकार रॉब लिफेल्ड ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मार्वल डॉक्टर स्ट्रेंज सीक्वल में एक टन कैमियो जोड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

=>
=>
loading...