लखनऊः फरवरी के 10 दिन बीत चुके हैं और यदि आप सर्दी जाने का इंतजार कर रहे हैं तो कुछ दिन और रुकना होगा। उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में अभी कुछ दिन और सर्दी बनी रहेगी। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अभी अगले 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश में सुबह और रात में घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। इसके अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तर पूर्वी राजस्थान में भी कम से कम एक दिन ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना है। हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ में भी 13 से 15 फरवरी तक कोहरा बना रहेगा।
मौसम विभाग का कहना है कि खासतौर पर उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन अच्छी खासी ठंड रहने वाली है। ऐसा ही मौसम उत्तराखंड में भी बने रहने की संभावना है। 9 फरवरी को बारिश होने और पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के चलते उत्तर भारत के कई राज्यों में सर्दी एक बार फिर से वापस लौट आई है। हालांकि राहत की बात यह है कि अगले 5 दिनों तक बारिश का कोई अनुमान नहीं है। इससे साफ है कि 15 फरवरी के बाद सर्दियां कुछ कम हो सकती हैं। हालांकि पूर्वोत्तर भारत के राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अगले दो दिनों तक बारिश हो सकती है।
दिल्ली में मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 15 फरवरी तक अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है। इससे साफ है कि सर्दी कम रहेगी, लेकिन यह भी अनुमान है कि 17 फरवरी को दिल्ली और आसपास के इलाकों में एक बार फिर से बारिश हो सकती है। यदि ऐसा होता है तो सर्दी कुछ वक्त के लिए फिर से वापस लौट सकती है। हालांकि तापमान में यह गिरावट बहुत ज्यादा नहीं होगी। खासतौर पर सुबह और रात के वक्त तापमान में ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी। बता दें कि बीते 19 सालों में इस बार फरवरी में इतनी सर्दी देखने को मिली है। 3 फरवरी को अधिकतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस था, जो 19 सालों में सबसे कम था।