cricketSportsTop Newsमुख्य समाचार

पंत को ओपनिंग करने क्यो उतारा गया, कप्तान रोहित शर्मा ने इस सवाल का दिया जवाब

लखनऊः भारत वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत लिया हैं। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा  ने ऋषभ पंत  को ओपनिंग करवाने का फैसला किया था, जिसे देखकर सभी फैंस और दिग्गज खिलाड़ी हैरान रह गए थे। अब रोहित शर्मा ने खुद उस फैसले के पीछे की वज़ह बताई है।

Cricket Image for पंत को ओपनिंग पर क्यों भेजा?, कप्तान रोहित ने उठा दिया है राज़ से पर्दा

दरअसल, अहमदाबाद में खेले गए दूसरे मैच में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की जोड़ी पारी का आगाज़ करने उतरी थी। जिसके बाद सभी हैरान रह गए थे और फैंस के मन में एक ही सवाल था कि राहुल के होते हुए भी पंत को ओपनिंग पर क्यों भेजा गया? अब कप्तान रोहित शर्मा ने खुद इसके पीछे की वज़ह बता दी है।

मैच के बाद रोहित ने बात करते हुए कहा कि ‘मुझे कुछ अलग करने को कहा गया था, तो मैंने ये करके दिखा दिया। लोग बहुत खुश होंगे कि ऋषभ पंत ओपनिंग करने आए हैं।’ अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कप्तान ने कहा कि पंत ओपनिंग स्लॉट पर परमानेंट नहीं है, अगले मैच में शिखर धवन वापस आ जाएंगे, ऐसे में सब कुछ सही होगा।

बता दें कि वनडे सीरीज से पहले शिखर धवन कोविड पॉजिटिव हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने सीरीज़ के दो मैच मिस कर दिये है, लेकिन वो शुक्रवार को होने वाले तीसरे और आखिरी मैच के लिए उपलब्ध होंगे और रोहित के साथ ओपनिंग करते नज़र आ सकते हैं।

=>
=>
loading...