नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के तहत आज छठे चरण के तहत मतदान हो रहा है। इस चरण में राज्य के 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस चरण में करीब 2.14 करोड़ मतदाता 676 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।
छठे चरण में अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है, जिनमें से 11 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
– 1 बजे तक 36.33% मतदान
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर एक बजे तक अंबेडकरनगर में 40.36 फीसदी, बलिया में 36.27 फीसदी, बलरामपुर में 29.60 फीसदी, बस्ती में 37.49 फीसदी, देवरिया में 35.02 फीसदी, गोरखपुर में 36.57 फीसदी, कुशीनगर में 39.33 फीसदी, महाराजगंज में 35.39 फीसदी, संत कबीर नगर में 34.33 प्रतिशत और सिद्धार्थनगर में 36.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. अम्बेडकर नगर निर्वाचन क्षेत्र में दोपहर 1 बजे तक सबसे अधिक जबकि बलरामपुर निर्वाचन क्षेत्र में अब तक सबसे कम 29.60 प्रतिशत मतदान हुआ है.