Top NewsUttar Pradesh

यूपी विस चुनाव: 3 बजे तक 46.70% वोटिंग, अंबेडकर नगर में सबसे ज्यादा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज छठे चरण के तहत 57 सीटों पर मतदान हो रहा है। दोपहर 3 बजे तक 46.70% वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा वोटिंग अब तक अंबेडकर नगर में दर्ज की गई है। यहां 3 बजे तक 52.40 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं.

इस चरण में राज्य के 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है इस चरण में करीब 2.14 करोड़ मतदाता 676 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।

छठे चरण में अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है, जिनमें से 11 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

वहीँ पीएम मोदी ने एक जनसभा में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ अपनी तिजोरियां भरने की फिराक में रहने वाले ‘‘घोर परिवारवादी’’ लोग गरीबों के सपनों को कभी पूरा नहीं कर सकते। मोदी ने भाजपा और इसकी अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित एक रैली में विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH