SportsTop Newsमुख्य समाचार

फुटबॉल मैच के दौरान दो टीमों के फैंस के बीच देखने को मिली खूनी झड़प, 22 लोग घायल, 2 गंभीर

मैक्सिको में एक फुटबॉल मैच के दौरान दर्शकों के बीच झड़प हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हिंसा में कम से कम 22 लोग घायल हुए हैं। यह घटना क्वेरेतारो और एटलस के बीच ला कोरेगिडोरा स्टेडियम में हुए मैच के दौरान की है। बाद में इस मुकाबले को भी रोक दिया गया।

क्लोसूरा फुटबॉल टूर्नामेंट के इस मैच के दौरान 63वें मिनट में दोनों टीमों के फैंस के बीच झड़प हो गई। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड्स ने दर्शकों को बाहर निकलने के लिए दरवाजे खोल दिए। हालांकि, कुछ दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहे और उनके बीच हिंसक झड़प होती रही। इसके बाद आयोजकों ने मैच को रोक दिया और खिलाड़ियों को लॉकर रूम में भेज दिया।

इसके बाद दर्शकों के बीच हाथापाई भी हुई। दोनों गुटों के बीच लात-घूंसे भी चले। इस दौरान दर्शकों ने वीडियो एसिस्टेंट रेफरल डिवाइस को भी तोड़ दिया। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। क्वेरेतारो राज्य के सिविल प्रोटेक्शन यूनिट के एक सदस्य ने कहा कि किसी के मौत की खबर नहीं है।

उन्होंने कहा कि 22 लोग घायल हुए हैं। इनमें दो की स्थिति गंभीर है। मैच को तत्कार रोक दिया गया। मैक्सिको लीगा के एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट ने घटना की निंदा की और कहा कि स्टेडियम में सिक्योरिटी में लापरवाही को लेकर कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को सजा मिलेगी। खिलाड़ी और दर्शकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।

एटलस क्लब ने भी अथॉरिटी और लीग के आयोजकों से मामले की जांच करने की मांग की है। क्वेरेतारो के गवर्नर मारूसियो कूरी ने कहा कि क्लब के मालिक और संस्थानों को इस घटना पर जवाब देना चाहिए।

=>
=>
loading...