Top NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

यूपी में सुबह 11 बजे तक 21.55% फीसदी मतदान, सबसे ज्यादा वोटिंग मऊ में

लखनऊ। यूपी में दिन बीतने के साथ ही वोटिंग की रफ़्तार में इजाफा हो रहा है। सुबह 11 बजे तक 21.55% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा वोटिंग मऊ में हुई है। यहां 24.74 फीसदी मतदान हो चूका है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत आज सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग हो रही है। इस फेज में पूर्वांचल के आजमगढ़ से वाराणसी तक के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस चरण में राज्य के 2.06 करोड़ मतदाता 613 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे। इस चरण में आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र जिले की 54 सीटों पर वोटिंग हो रही है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

वहीं कासिमाबाद में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ‘गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर और बलिया में एक भी सीट न भाजपा को मिलेगी न बसपा को मिलेगी। बनारस में 8 में से 5 सीटें हम जीतेंगे। पूर्वांचल में 54 सीटों का चुनाव हो रहा है इसमें हम कम से कम 45-47 सीटें जीतेंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH