Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी ने चुनाव के समापन पर सभी मतदाताओं, मतदान कार्मिकों और सुरक्षाकर्मियों के दिया धन्यवाद

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समापन पर सभी मतदाताओं, मतदान कार्मिकों और सुरक्षाकर्मियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। सोमवार को आखिरी चरण का मतदान समाप्त होने के बाद अपने आभार संदेश में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य में शांतिपूर्ण तरीक़े से चुनाव का आयोजन हुआ।

उन्होंने कहा कि इसके लिए चुनाव की प्रक्रिया से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष जुड़े सभी कार्मिक बधाई के पात्र हैं। वहीं चुनाव में उत्साह के साथ प्रतिभाग के लिए सभी प्रदेशवासियों का हृदय से अभिनन्दन किया है। अपने संदेश में सीएम योगी ने देश के सभी मीडिया समूहों के प्रतिनिधियों के प्रति भी आभार जताया।।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हर एक विधानसभा सीट की कवरेज करते हुए चुनाव के प्रति जनता को जागरूक करने में मीडिया प्रतिनिधियों ने महत्वपूर्ण योगदान किया है। उन्होंने कहा कि मीडिया समूहों का प्रयास अभिनंदनीय है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH