Top NewsUttar Pradesh

स्कूली बच्चों से वसूली करता है हरदोई का ये गैंग, पैसे न देने पर करता है पिटाई

हरदोई। हरदोई में नायक गैंग का आतंक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। इस गैंग की गुंडागर्दी के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। गैंग के लड़के स्कूली बच्चों से वसूली का काम करते हैं। अगर कोई बच्चा वसूली देने से मना करता है तो इस गैंग के सदस्य उसकी पिटाई कर देते हैं। अक्सर इस गैंग के लड़के स्कूल के आस-पास झुंड बनाकर खड़े रहते हैं। ये अमीर घरों के बच्चों को टारगेट बनाते हैं। बच्चे भी इनसे खौफ खाकर इन्हे आए दिन पैसे देते रहते हैं।

अब इस गैंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक लड़के को निर्वस्त्र कर पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना रविवार की बात बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि नायक गैंग के सदस्य स्कूली बच्चों को पकड़कर उनसे वसूली करते हैं। विरोध करने पर उन्हें बांधकर पीटते हैं।

इस वीडियो मेें युवक के साथ ऐसा ही कुछ हो रहा है। रुपये न देने पर उसे बंधक बना निर्वस्त्र कर पीटा जा रहा है। इतना ही नहीं उससे उठा बैठक तक लगवाते नजर आ रहे हैं। नायक गैंग के बढ़ रहे आतंक से शहर में लोगों की परेशानियां बढ़ गईं है। पुलिस ने बताया कि दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH