लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीएसपी को को शर्मनाक हार मिली है। बीजपी की आंधी के सामने सपा को छोड़कर कोई भी पार्टी नहीं टिक पाई। कांग्रेस को जहां 403 में से 2 सीटें मिलीं। तो वहीं बसपा के खाते में महज एक सीट आई। इस बीच सबके मन में बस एक ही सवाल है कि आखिर बसपा के उमा शंकर सिंह कौन हैं जो बीजेपी की आंधी में भी बच निकलने में कामयाब हुए हैं।
उमाशंकर सिंह रसड़ा सीट से विधायक हैं। उन्होंने 87,887 वोट पाकर रसड़ा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के महेन्द्र को 6,583 वोटों के अंतर से हराया है। महेन्द्र को 81,304 वोट मिले। इस सीट पर उमाशंकर सिंह की यह लगातार तीसरी जीत है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने इलाके में उमाशंकर सिंह की छवि गरीबों के मददगार की है। बताया जाता है कि उमाशंकर बेटी की शादी से लेकर बच्चे की पढ़ाई तक गरीबों की काफी मदद करते हैं। लगातार तीसरी बार जीत में शायद उनकी इसी छवि का योगदान है।