Top NewsUttar Pradesh

हार के बाद बोले अखिलेश, समाजवादी पार्टी ने दिखाया है कि यूपी में भाजपा की सीटें कम की जा सकती हैं

लखनऊ। यूपी चुनाव में इस बार भाजपा की आंधी के आगे कोई न टिक सका। सपा ने जरूर कुछ संघर्ध किया लेकिन मोदी-योगी की जोड़ी के सामने फेल हो गए। भाजपा एक बार फिर दमदार तरीके से यूपी की सत्ता में वापसी कर रही है।

वहीं हार के के एक दिन बाद अखिलेश यादव ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने राज्य विधानसभा में दिखाया है कि भाजपा की सीटें कम की जा सकती हैं।

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा, ”हमने दिखाया है कि भाजपा की सीटें कम की जा सकती हैं। भाजपा का पतन जारी रहेगा। आधी गलतफहमी दूर हो गई, दूसरी आधी भी चली जाएगी।”

खिलेश ने अपने ट्वीट में आगे कहा, “उत्तर प्रदेश के लोगों को, हमारी सीटों को 2.5 गुना और हमारे वोट शेयर को 1.5 गुना बढ़ाने के लिए, हम आपको धन्यवाद देते हैं। जनता के लिए हमारा संघर्ष कल्याण जारी रहेगा।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH